हरदोई जिले में हर्षोउल्लास से मनाया गया राधाष्टमी का उत्सव: भजन ने किया श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर

हरदोई जिले में हर्षोउल्लास से मनाया गया राधाष्टमी का उत्सव: भजन ने किया श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर

जिले के कस्बा शाहाबाद (Kasba Shahabad) अन्तर्गत मोहल्ला दिलेरगंज (Dilerganj) स्थित सत्संग भवन (Satsang Bhawan) में राधे राधे परिवार की ओर से राधा अष्टमी (Radha Ashtami) धूमधाम के साथ मनाई गई। भजन कीर्तन पर महिलाएं, पुरुष और बच्चे झूमते नजर आये।‌ आयोजकों द्वारा सत्संग भवन को रंग बिरंगे, गुब्बारों के साथ भरपूर आकर्षित करती रोशनी से सजाया गया। पूजा अर्चना की विशेष व्यवस्था की गई थी। 

 श्री राधे राधे परिवार के दीपक राधे राधे ने बताया कि हमारे इस परिवार के संरक्षक ठा० श्री बांके बिहारी जी हैं और हम सब भक्तों का परिवार उ‌नकी टीम के सेवादार हैं। उन्होंने कार्यक्रम को लेकर बताया कि प्रात: 9 बजे पूजन महाभिषेक उसके बाद भजन संध्या (Bhajan Sandhya) का प्रोग्राम स्थानीय राधे राधे परिवार के भजन गायक संजय गुप्ता, सिन्धुल मिश्र, रामजी गुप्ता आदि लोगों द्वारा किया गया। भजन संध्या के उपरांत सर्वप्रथम कन्याओं को प्रसाद बांटा गया।

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित पवन‌ मिश्रा जी ने भगवान श्रीकृष्ण (Shree Krishna) एवं राधा (Radha) की पूजा अर्चना से की। साथ ही उन्होंने कहा कि राधे-कृष्णा की सच्चे भाव से भक्ति करने पर मनुष्य को सभी कष्ट से निजात मिल जाते है। इसलिए सच्चे मन से भक्ति करनी चाहिए। पूजा अर्चना के बाद कीर्तन मंडली के पवन मिश्रा द्वारा राधारानी के मंगलाचरण के साथ भजनों की शुरूआत की गयी। वही भजन‌ गायक संजय गुप्ता ने मनमोहक भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही स्वर ताल में राम जी गुप्ता (Ram Ji Gupta), गोपाल सक्सेना (Gopal Saxena) आदि ने साथ दिया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु किशोरी जी की भक्ति में लीन हो गये। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद बांटा गया।

अखिलेश बाथम

इस ख़बर  का पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-

https://youtu.be/MBOdixfwfwY